Thursday, May 6, 2010

भारत: हाल की प्रमुख चरमपंथी घटनाएँ


पुणे धमाका
भारत में हाल के वर्षों में कई चरमपंथी घटनाएँ हुई हैं. आएँ एक नज़र डालते हैं इन घटनाओं पर:
बंगलौर, अप्रैल 17,2010: बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए दो बम धमाकों में 15 लोग घायल.
पुणे, फ़रवरी 13, 2010: पुणे में जर्मन बेकरी में हुए धमाके में पाँच महिलाओं और कुछ विदेशियों समेत नौ लोग मारे गए और 45 घायल हुए.
मुंबई, नवंबर 26, 2008: मुंबई में तीन जगहों - ताज और ऑबराय होटलों और विकटोरिया टर्मिनस पर हुए चरमपंथी हमले तीन दिन तक चले और इनमें लगभग 170 लोग मारे गए जबकि 200 अन्य घायल हो गए.
असम, अक्तूबर 30, 2008: असम में एक साथ 18 जगहों पर हुए बम धमाकों में 70 से अधिक लोग मारे गए और सौ से अधिक घायल हो गए.
इंफ़ाल, अक्तूबर 21, 2008: मणिपुर पुलिस कमांडो परिसर पर हुए हमले में 17 लोग मारे गए.
मालेगांव, सितंबर 29, 2008: महाराष्ट्र के मालेगांव में एक वाहन में बम धमाके के कारण पाँच लोग मारे गए.
मोदासा, सितंबर 29, 2008: गुजरात के मोदासा में एक मस्जिद के पास हुए धमाके में एक व्यक्ति मारा गया.
दिल्ली, सितंबर 27, 2008: दिल्ली में महरौली के बाज़ार में फेंके गए एक देसी बम हमले में तीन लोग मारे गए.
दिल्ली, सितंबर 13, 2008: दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर हुए बम धमाकों में कम के कम 26 लोग मारे गए और अनेक घायल हुए.
अहमदाबाद, जुलाई 26, 2008: दो घंटे के भीतर 20 बम विस्फोट होने से 50 से अधिक लोग मारे गए.
बंग्लौर, जुलाई 25, 2008: एक छोटे बम धमाके में एक व्यक्ति मारा गया.
जयपुर, मई 13, 2008: शहर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 68 लोग मारे गए और अनेक घायल हुए.
रामपुर, जनवरी 1, 2008: उत्तर प्रदेश के रामपुर में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के कैंप पर हुए हमले में आठ लोग मारे गए.
लखनऊ, फ़ैज़ाबाद, वाराणसी, नवंबर 23, 2007: उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में हुए धमाकों में 13 मारे गए कई घायल हुए.
अजमेर, अक्तूबर 11, 2007: राजस्थान के अजमेर शरीफ़ में हुए धमाके में दो मारे गए और अनेक घायल हुए.
हैदराबाद, अगस्त 25, 2007: आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुए धमाके में 35 मारे गए और कई घायल हुए.
हैदराबाद, मई 18, 2007: हैदराबाद में मक्का मस्जिद धमाके में 13 लोग मारे गए.
समझौता एक्सप्रेस, फ़रवरी 19, 2007: भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में हरियाणा में धमाके, 66 यात्री मारे गए.
मालेगांव, सितंबर 8, 2006: महाराष्ट्र के मालेगांव में तीन धमाकों में 32 लोग मारे गए और सौ से अधिक घायल हुए.
मुंबई, जुलाई 11, 2006: मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 170 लोग मारे गए और 200 घायल हो गए.

No comments:

Post a Comment

जब विद्यासागर जी ने चप्पल फेंकी

जब विद्यासागर जी ने चप्पल फेंकी फिर एक चप्पल चली। रोज ही कहीं ना कहीं यह पदत्राण थलचर हाथों में आ कर नभचर बन अपने गंत्वय की ओर जाने क...