Friday, April 2, 2010

म्यांमार की आलीशान संसद म्यांमार की आलीशान संसद म्यांमार की आलीशान संसद

       यह आलीशान इमारत गरीब देशों की सूची में शामिल म्यांमार की नई संसद होगी। इसे देश की राजधानी नेपिता में बनाया जा रहा है। म्यांमार के सैन्य शासकों ने इस साल के अंत तक आम चुनाव कराने की घोषणा की है। चुनाव से पहले निर्माण कार्य पूरा करने के लिए इन दिनों सैकड़ों मजदूर यहां दिन रात काम कर रहे हैं। हालांकि वर्षो से सैन्य तानाशाही झेलने को अभिशप्त यहां की जनता के लिए चुनाव छलावा मात्र ही है।
म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक व विपक्ष की नेता आंग सान सू चुनाव लड़ ही नहीं सकेंगी।

1 comment:

  1. तो फ़िर इतना रुपये खच क्यो

    ReplyDelete

जब विद्यासागर जी ने चप्पल फेंकी

जब विद्यासागर जी ने चप्पल फेंकी फिर एक चप्पल चली। रोज ही कहीं ना कहीं यह पदत्राण थलचर हाथों में आ कर नभचर बन अपने गंत्वय की ओर जाने क...